गढ़वा, फरवरी 2 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त शेखर जमुआर ने शनिवार को समाहरणालय सभागार में 11 फरवरी से आयोजित वार्षिक माध्यमिक व इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी कैसर रजा व केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक की। आयोजित बैठक में उपायुक्त ने कहा कि झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए अपना कलैंडर जारी कर दिया है। उपायुक्त ने बताया कि माध्यमिक परीक्षा के लिए जिले में कुल 47 तथा इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 23 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परिषद की ओर से जारी परीक्षा कैलेंडर के अनुसार आगामी 11 फरवरी से परीक्षा शुरू होगी। माध्यमिक परीक्षा और इंटरमीडिएट परीक्षा निर्धारित परीक्षा केंद्रों में 11 फरवरी से तीन मार्च तक क्रमशः प्रथम और द्वितीय पाली में संचालित की जाएगी। उसको लेकर उप...