कानपुर, दिसम्बर 4 -- 11 प्रस्तावित केन्द्रों ने किया परीक्षा करा पाने से इंकार -45 कालेजों की ओर से भेजा गया केन्द्र बनाने का प्रत्यावेदन -बोर्ड परीक्षा केन्द्रों को लेकर पहुंची करीब 121 आपत्तियां कानपुर देहात, संवाददाता। यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर गुरुवार को आपत्तियों के अंतिम दिन तक 121 कालेजों की ओर से केन्द्रों को लेकर अपनी आपत्तियां दर्ज कराई गईं हैं। बोर्ड से प्रस्तावित हुये केन्द्रों में से 11 कालेजों ने ससंाधनो का अभाव बताकर परीक्षा कराने में असमर्थता जाहिर की है। वहीं 45 कालेजोंं की ओर से खुद को परीक्षा केन्द्र बनाये जाने का प्रत्यावेदन दिया गया है। 18 फरवरी से प्रस्तावित यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिये यूपी बोर्ड की ओर से जिले में 79 केन्द्रों का प्रस्ताव भेजा गया है। इस सूची के आधार पर कालेजों के साथ छात्रों और अभिभावकों से आपत्त...