बांका, मई 19 -- बांका, एक संवाददाता। 18 अप्रैल 2025 से 18 जून 2025 तक संचालित महिला संवाद कार्यक्रम ने आज अपने 31वें दिन में सफलतापूर्वक प्रवेश कर लिया है। कार्यक्रम के इस चरण में महिलाओं की भागीदारी लगातार बढ़ रही है, जिससे यह साबित होता है कि यह अभियान सिर्फ एक संवाद नहीं, बल्कि एक सामाजिक आंदोलन का रूप ले चुका है। अब तक 854 ग्राम संगठनों में संवाद आयोजित हो चुके हैं, जो 11 प्रखंडों में फैले हुए हैं। आज, 18 मई को, सभी 11 प्रखंडों में कुल 28 महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिससे महिलाओं की आवाज़ को न सिर्फ सुना गया, बल्कि सम्मान के साथ दर्ज भी किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...