प्रयागराज, अक्टूबर 13 -- प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता गोशालाओं के काम में लापरवाही और भ्रष्टाचार के आरोपों में जिले में तैनात 11 पशु चिकित्साधिकारियों को सीडीओ हर्षिका सिंह ने प्रतिकूल प्रविष्टि दी है। सीडीओ ने तत्काल को कार्यशैली में सुधार लाने के निर्देश दिए हैं। ऐसा न होने पर आगे और दंडात्मक कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। जिले की तहसीलों में पिछले दिनों हुए सर्वे के दौरान गोशालाओं की स्थिति ठीक नहीं मिली। 11 पशु चिकित्साधिकारियों पर क्षेत्रीय लोगों ने भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाया। जिसकी जांच अलग-अलग अफसरों से कराई गई। प्रथम दृष्टय: आरोप सही पाए जाने पर प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है। सीडीओ ने बताया कि शिकायत पर इनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...