लखीसराय, सितम्बर 12 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा आयोजित 71वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 13 सितम्बर शनिवार को जिले के 11 परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण, कदाचारमुक्त और स्वच्छ वातावरण में संपन्न कराने हेतु तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसको लेकर गुरुवार को जिला दंडाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में मंत्रणा कक्ष में संयुक्त ब्रीफिंग बैठक आयोजित की गई। बैठक में परीक्षा से जुड़े सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिला प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह परीक्षा एकल पाली में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित होगी। जिले के कुल 4560 परीक्षार्थी विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर शामिल होंगे। इनमें प्रमुख केन्द्र हैं गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक 444 परीक्षार्थी, गोव. हसनपुर हाई स्कूल 600, के.आर.के. हाई स्कूल 540, प...