जहानाबाद, अप्रैल 19 -- मखदुमपुर ,निज संवाददाता प्रखंड के 11 पंचायतो के महादलित टोला में में डॉ आंबेडकर समग्र विकास शिविर का आयोजन किया गया। शनिवार को शिविर कुमरडीह, मंझोस, सोलहंडा, रायपुर, जमनगंज, कोहरा, कलानौर, सुगांव,पूर्वी सरेन, पश्चिमी सरेन पंचायत की एक-एक टोला में सिविल लगाया गया। शिविर में महादलित परिवारों को योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। इस अवसर पर बहुत से लोगों ने योजनाओं के लिए आवेदन दिया। मौके पर ही कई सुविधाएं उपलब्ध कराई गई। जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र आदि का वितरण किया गया। पहले से जमा आवेदनों का राशन कार्ड वितरण किया गया एवं बहुत से लोगों से राशन कार्ड के लिए आवेदन भी लिया गया। वंचित लोगों का आयुष्मान कार्ड भी बनवाया गया। शिविर में नोडल अधिकारी , पंचायत सचिव, स्थानीय मुखिया, विकास मित्र, टोला सेवक अदी लो...