बक्सर, जनवरी 31 -- बक्सर, निज संवाददाता। बिहार एवं उड़ीसा लोक मांग वसूली अधिनियम की धारा 1914 के अंतर्गत नीलाम पत्र पदाधिकारी-सह-अपर समाहर्ता के न्यायालय में नीलाम पत्र वाद की सुनवाई प्रत्येक शुक्रवार को होती है। न्यायालय में वर्तमान में 75 वाद (नन बैकिंग) संचालित है। इस क्रम में शुक्रवार को कुल 17 नीलाम पत्र वाद पर सुनवाई की गई। अब तक 11 नीलाम पत्र वाद में कुर्की जब्ती और गिरफ्तारी वारंट निर्गत किया गया है। इस दौरान वादी सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के शाखा प्रबंधक व प्रतिवादी समहुता पैक्स अध्यक्ष श्रीभगवान सिंह से 28 लाख 95 हजार 798 रुपये वसूल किया गया। वहीं, वादी बैंक ऑफ इंडिया नेनुआ के शाखा प्रबंधक व प्रतिवादी जानकी इंटरप्राईजेज के दिनेश कुमार खरवार मनबहाल राउत की गली हरिजी हाता, डुमरांव से 1 लाख 53 हजार 2270.38 रुपये वसूल किया गया। वादी ब...