रामपुर, सितम्बर 13 -- जिले के सभी 11 शहरी क्षेत्रों (नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों) में स्थित समस्त भवनों/व्यवसायिक केन्द्र/संपतियों को चिह्नित करते हुए 152875 भवनों/संपत्तियों में से 98951 भवनों/संपत्तियों के जमीनी स्तर पर सत्यापन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। डीएम जोगिंदर सिंह ने बताया कि 53924 भवनों/संपत्तियों के सत्यापन का कार्य व्यापक स्तर पर किया जा रहा है। वर्तमान में जिले की नगर निकायों के नौ वार्डों में जीआईएस सर्वे का कार्य किया जाना अवशेष है, जिसमें सर्वे का कार्य प्रचलित है। इस प्रकार निकाय द्वारा 152875 भवनों/संपत्तियों से 2448.92 लाख रुपये का कर वसूल किया जाना है, जबकि गत वर्ष 2024-25 में समस्त नगरीय निकायों द्वारा मात्र 353.05 लाख रुपये का ही कर वसूल किया गया था। जीआईएस सर्वे होने के उपरांत जल व गृह कर में हुई वृद्धि के कारण...