जमशेदपुर, नवम्बर 8 -- हाल ही में सूर्य सिंह बेसरा एवं उनके सहयोगियों द्वारा ऑल इंडिया महली आदिवासी एसोसिएशन संगठन के बैनर तले नवंबर 2025 को इंटरनेशनल महाली आदिवासी दिवस मनाया जा रहा है। एलबीएसएम कॉलेज ऑडिटोरियम कारनडीह में होने वाले इस कार्यक्रम का महाली समाज ने विरोध किया जा रहा है। महाली समाज के जॉग मांझी शंकर सेन महाली ने एक प्रतिनिधिमंडल के साथ शनिवार को इसे लेकर एक शिकायत पत्र डीसी को सौंपा। डीसी को लिखे पत्र में कहा गया है कि यह कार्यक्रम पूर्णतः भ्रामक, तर्कहीन एवं बिना किसी वैध आधार के की जा रही है। इस अंतर्राष्ट्रीय दिवस के लिए अब तक न भारत सरकार और न संयुक्त राष्ट्र (UN) या किसी अन्य अंतरराष्ट्रीय निकाय द्वारा "इंटरनेशनल महाली डे " अथवा "इंटरनेशनल महाली आदिवासी दिवस " के नाम से किसी भी प्रकार का प्रस्ताव पारित, स्वीकृत या अधिसूच...