हजारीबाग, नवम्बर 4 -- बरही प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय में बीडीओ जायपाल महतो की अध्यक्षता में हुई बैठक में 11 नवंबर से 15 नवंबर स्थापना दिवस तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजन करने का निर्णय लिया गया। 11 नवंबर को रन फॉर झारखंड होगा। कार्यक्रम के तहत बरही चौक से कोबरा बटालियन तक 200 मीटर का रन फॉर झारखंड होगा। इसके नोडल अधिकारी बीपीओ धर्मेंद्र कुमार सिन्हा और बीपीओ मो परवेज होगें। कार्यक्रम में मनरेगाकर्मी, कार्यालयकर्मी, जनप्रतिनिधि और नागरिक शामिल रहेंगे। 13 नवंबर को बरही टाउन हॉल में विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं के बीच पेंटिंग कार्यक्रम का आयोजन होगा। नोडल अधिकारी बीईईओ और बीपीएम होगें। 14 नवंबर को बरही टाउन हॉल में जतरा कार्यक्रम का आयोजन होगा। कार्यक्रम में जेएसएलपीएस से जुड़ी महिलाएं झारखंड के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करेंगी। इसक...