कानपुर, अक्टूबर 30 -- कानपुर। प्रमुख संवाददाता छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) से संबद्ध 600 से अधिक महाविद्यालयों के तीन लाख से अधिक छात्र-छात्राओं की विषम सेमेस्टर परीक्षाएं 11 नवंबर से शुरू हो रही हैं। विवि प्रशासन ने गुरुवार को परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है। 20 दिसंबर तक चलने वाली परीक्षा में कानपुर नगर के अलावा कानपुर देहात, उन्नाव, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा व औरैया में स्थित महाविद्यालयों के छात्र सम्मिलित होंगे। विवि प्रशासन ने बैक-पेपर का भी विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। विवि के परीक्षा नियंत्रक राकेश कुमार ने बताया कि स्नातक व परास्नातक पाठ्यक्रम के विषम सेमेस्टर का परीक्षा कार्यक्रम जारी करने के साथ एक नवंबर तक छात्र व शिक्षकों से आपत्तियां भी मांगी गई हैं। जिससे दिक्कत होने पर छात्र...