बांका, नवम्बर 10 -- बांका, निज संवाददाता। बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के अवसर पर बांका जिले के सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों में मतदान की तिथि 11 नवम्बर 2025 निर्धारित है। इस क्रम में 09 नवम्बर 2025 से 10 नवम्बर 2025 तक मतदान दलों का मतदान केन्द्रों के लिए प्रस्थान (डिस्पैच) सुनिश्चित किया गया है। इस प्रक्रिया को शांतिपूर्ण, सुव्यवस्थित एवं विधि-व्यवस्था की दृष्टि से सुरक्षित ढंग से सम्पन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा के संयुक्त अध्यक्षता में विभिन्न स्थलों पर दण्डाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर समय से उपस्थित रहकर विधि-व्यवस्था संधारण का कार्य करेंग...