भागलपुर, अक्टूबर 9 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनजर जिले में मतदाताओं को जागरूक और प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से बुधवार को समाहरणालय परिसर से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में 11 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए मतदाताओं से बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की गई। गुब्बारा छोड़कर 'स्वीप कार्यक्रम की शुरुआत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने गुब्बारा उड़ाकर स्वीप कार्यक्रम का विधिवत आगाज किया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, नगर आयुक्त शुभम कुमार और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ-साथ जिला स्वीप आईकॉन आदर्श आनंद भी मौजूद थे। डीएम सहित सभी उपस्थित पदाधिकारियों ने स्वीप सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी ल...