अररिया, नवम्बर 9 -- जिले की छह विधानसभा सीटों पर 11 नवंबर को होने वाले दूसरे चरण के मतदान को देखते हुए, भारत-नेपाल सीमा को सील कर दिया गया है। यह सीलिंग 8 नवंबर की शाम 6 बजे से शुरू हो गई है और 11 नवंबर को मतदान खत्म होने तक जारी रहेगी। डीएम अनिल कुमार ने साफ आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए यह कदम उठाया गया है। हालांकि, अच्छी खबर यह है कि इमरजेंसी और जरूरी सेवाओं के लिए इस्तेमाल होने वाले वाहनों को ठीक से जांच के बाद आने-जाने की छूट मिलेगी। डीएम ने इस आदेश की जानकारी सभी प्रशासनिक अधिकारियों, कस्टम विभाग के अफसरों के साथ-साथ एसएसबी की बटालियनों (52वीं, 56वीं और 45वीं) को भी दे दी है। खास बात यह है कि नेपाल की तरफ से भी इसके लिए पूरी सहमति दी गई है। नेपाल के मोरंग जिला के अधिकारी भी स...