पूर्णिया, अक्टूबर 19 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के निमित्त जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार के नेतृत्व में जिला स्वीप कोषांग की ओर से शनिवार सुबह पोलिटेक्निक कॉलेज में मतदाता जागरूकता वाकाथन का आयोजन किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सभी को 11 नवम्बर का दिवस याद रखना है। यह वह दिन है जब सभी काम छोड़कर सबसे पहले मतदान करना है। उस दिन अपने घर एवं पास पड़ोस में सभी को बताना है कि खाना बाद में खाएं, पहले मतदान करने अपने मतदान केंद्र पर जाएं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी मतदाताओं से आग्रह किया गया है कि आपलोग चुनाव के दिन अपने मतदान केन्द्र पर उसी उत्साह के साथ जाकर अपनी जिम्मेदारी निभाएं, जिस उत्साह के साथ हमलोग दिवाली और छठ मनाते हैं। इसके पश्चात जिला निर्वाचन पदाधिकारी द...