सीतापुर, सितम्बर 3 -- सीतापुर, संवाददाता। जिले में हेपेटाइटिस के मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। बेहटा ब्लॉक के सोनसरी गांव में एक साथ 86 ग्रामीणों के हेपेटाइटिस से संक्रमित होने के बाद समूचे जिले में हेपेटाइटिस के मरीजों की बाढ़ सी आ गई है। बेहटा के बाद लहरपुर और फिर मिश्रिख, बिसवां, खैराबाद, महमूदाबाद, मछरेहटा, रामपुर मथुरा, मछरेहटा, सांडा और परसेंडी ब्लॉकों में भी हेपेटाइटिस संक्रमित लोग मिले हैं। जिसके बाद जिले में हेपेटाइटिस मरीजों संख्या बढ़कर 188 हो गई है। लोग अब स्वयं अपनी जांच करा रहे हैं। बेहटा के सोनसरी गांव में अब तक 142 ग्रामीण हेपेटाइटिस से संक्रमित मिल चुके हैं। इसके अलावा इसी ब्लॉक के मुसियाना गांव में दो मरीज मिल चुके हैं। इसके बाद लहरपुर के शेखपुर गांव में पांच और लहरपुर लहरपुर कस्बे में दो, बिसवां ब्लॉक के छावन गांव...