बिहारशरीफ, सितम्बर 26 -- नूरसराय, निज प्रतिनिधि। प्रखंड का डोइया गांव आगामी 19 अक्टूबर से 11 दिनों के लिए सतनाम संत कबीर महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। जिसमें काशी, मथुरा और वृंदावन समेत देशभर के कोने-कोने से साधु-संत और महात्मा जुटेंगे। इस महायज्ञ का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में शांति, सद्भाव और भाईचारा स्थापित करना है। महंत मधु दास गुरु महाराज ने बताया कि इस महोत्सव की शुरुआत भव्य कलश यात्रा के साथ होगी। इसके बाद प्रतिदिन सत्संग, प्रवचन, अमृतवाणी और संत भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस महायज्ञ का प्रमुख आकर्षण बरसाने से आ रही विशेष रासलीला मंडली होगी। जो 11 दिनों तक अपनी प्रस्तुतियों से पूरे माहौल को कृष्णमय बनाएगी। इसका उद्देश्य केवल धार्मिक ही नहीं, बल्कि सांस्कृतिक भी है, ताकि युवा पीढ़ी अपनी जड़ों से जुड़ सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...