लखीसराय, मई 24 -- बड़हिया,एक संवाददाता नगर के प्रारंभिक सीमा पर स्थित जगदंबा स्पोर्टिंग क्लब के मैदान में आगामी 12 जुलाई से 11 दिवसीय शिव शक्ति रुद्र महायज्ञ का शुभारंभ किया जाएगा। इसकी जानकारी शुक्रवार को नगर के वार्ड संख्या एक (मधुवन) स्थित नयका ठाकुरवाड़ में आयोजित बैठक के बाद महंत गजेंद्रदास जी महाराज ने दी। महंत गजेंद्रदास की ही अगुआई में संपन्न बैठक के बीच स्थानीय ग्रामीणों के सहमति से आवश्यज निर्णय लिए गए। श्री दास ने बताया कि बीते वर्ष बड़हिया में संपन्न हुए श्रीराम महायज्ञ से ही प्रेरणा लेकर इस शिव शक्ति रुद्र महायज्ञ के अनुष्ठान का निर्णय लिया गया है। जिसमें नगरवासियों के बीच जाकर सहमति प्राप्त की गई है। वैदिक अनुष्ठान कार्यक्रम के तहत 12 से 22 जुलाई तक चलने वाले इस महायज्ञ की जानकारी देते हुए यज्ञाधीश सह बाढ़ जलगोविंद मठ के महंत गज...