गिरडीह, फरवरी 1 -- बेंगाबाद। ग्राम पंचायत मानजोरी के वंशानाथ महादेव शिव मंदिर प्रांगण में 17 फरवरी से आयोजित होने वाले ग्यारह दिवसीय रुद्र महायज्ञ को लेकर यज्ञ समित की ओर से इसकी व्यापक तैयारी की जा रही है। समिति द्वारा महायज्ञ को भव्य और आकर्षक बनाने के लिए यज्ञ मंडप के अलावा श्रद्धालु भक्तजनों के कथा श्रवण के लिए पंडाल, जगह जगह पर तोरण द्वार का निर्माण कराया जा रहा है। बताया जाता है कि 17 फरवरी को भव्य कलश यात्रा के साथ ही रुद्र महायज्ञ का शुभारंभ किया जाएगा। एक सप्ताह पूर्व मंदिर परिसर में महायज्ञ को लेकर पंडितों द्वारा ध्वजारोहण के बाद से मानजोरी पंचायत में भक्ति की बयार बहने लगी है। पंचायत व उनके पोषक गांवों में मांस-मछली, लहसून-प्याज और मदिरा सेवन निषेध कर दिया गया है। इसके अलावा यज्ञ स्थल से लेकर आसपास के क्षेत्रों में साफ सफाई पर ...