एटा, अगस्त 26 -- महाकाल सेवा समिति की ओर से आयोजित होने वाले 11 दिवसीय गणेश महोत्सव का आगाज 27 अगस्त को प्रात: 8 बजे से होगा। 8 बजे चिंता हरण महादेव मंदिर से भगवान श्रीगणेश की शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों पर निकाली जाएगी। महाकाल सेवा समिति के संरक्षक संजीव वार्ष्णेय एव गौरव वार्ष्णेय ने बताया कि महाकाल सेवा समिति श्रीगणेश महोत्सव 11वीं बार मनाया जा रहा है। 28 अगस्त को 4 साल से 10 साल तक के बच्चों का फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, 29 अगस्त को भगवान खाटू श्याम की भजन संध्या, 30 अगस्त को 4 साल से 8 साल तक के बच्चों की डांस प्रतियोगिता, 31 अगस्त को राधा कृष्ण भगवान संकीर्तन, एक सितंबर को विशाल नारियल आरती, दो सितंबर को सुंदरकांड पाठ, तीन सितंबर को जादूगर शो, 4 सितंबर को 9 साल से 12 साल के बच्चों की डांस प्रतियोगिता, पांच सितंबर को 56 भोग एवं मह...