मुजफ्फर नगर, अगस्त 26 -- श्री गणपति खाटू श्याम मन्दिर परिवार के तत्वाधान में 11 दिवसीय गणपति महोत्सव की तैयारी पूरी कर ली गई है। 27 अगस्त को जहां गणेश चतुर्थी पर्व पर मंदिर परिसर में गणपति बप्पा की विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना की जाएगी वहीं भरतिया कालोनी मंदिर परिसर से विशाल स्वर्ण रथयात्रा निकाली जाएगी। गणपति धाम मंदिर परिसर में गणेश महोत्सव की तैयारी को लेकर मंदिर कमेटी के भीमसेन कंसल, अशोक गर्ग, अनिल गोयल आदि पदाधिकारियों ने सोमवार की पूर्वान्ह 11.30 बजे पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे । उन्होंने बताया कि भगवान श्री गणपति जी का नयनाभिराम स्वर्ण श्रृंगार, 56 भोग , भगवान की रजत पालना महोत्सव के विशेष आकर्षण होंगे। 27 अगस्त को महोत्सव के प्रथम दिन विधि विधान से पूर्जा अर्चना के पश्चात सुबह 10 बजे मंदिर प्रांगण से विशाल स्वर्ण रथयात्रा निका...