एएनआई, मई 29 -- भारत-पाकिस्तान सीजफायर में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भूमिका को लेकर एक बार फिर कांग्रेस ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया। कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश ने कहा कि ट्रंप 11 दिन के भीतर 3 देशों में 8 बार यह दावा कर चुके हैं कि मैंने अंतरराष्ट्रीय व्यापार का गाजर दिखाकर भारत और पाकिस्तान को बहकाया है, लेकिन पीएम मोदी इस मामले में अभी तक चुप्पी साधे हुए हैं। कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हालिया बयानों का हवाला दिया है। रमेश ने कहा कि ट्रंप ने अमेरिका, सऊदी अरब और कतर में 11 दिनों के भीतर 8 बार कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर सिर्फ उनके कारण संभव हुआ।पीएम मोदी पर हमला ट्रंप के मुताबिक, उन्होंने दोनों देशों से कहा कि अगर युद्धविरा...