वरिष्ठ संवाददाता, दिसम्बर 22 -- Magh Mela 2026: माघ मेला 2026 तीन जनवरी को पौष पूर्णिमा के साथ शुरू होगा लेकिन मेला शुरू होने के 11 दिन पहले रविवार को ही हजारों की संख्या में प्रयागराज संगम तट पहुंच गए। लोगों ने यहां पर आकर पूरे दिन फुरसत के पहल बिताए। गंगा स्नान किया और बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन किए। मेला करीब आने के साथ अब संगम के पास काम तेज हो गया है। रविवार को अवकाश का दिन था, सुबह के वक्त स्नान करने के लिए लोग पहुंचे, लेकिन दोपहर 12 बजे के आसपास आम शहरी संगम की ओर बढ़ने लगे और धीरे-धीरे भीड़ भी बढ़ने लगी। बहुतों ने संगम स्नान किया तो कई गंगा जल को माथे लगाकर फिर रेती पर आराम से बैठे। अल्लापुर से परिवार के साथ संगम पहुंचे रमाशंकर पांडेय ने बताया कि पिछले महाकुम्भ में इतनी भीड़ रही कि मेले में आना ही संभव नहीं हो सका। इस बार भी प्रच...