इंदौर, जून 2 -- इंदौर से हनीमून मनाने मेघालय गए कपल में से पति राजा रघुवंशी का शव सोमवार को एक गहरी खाई से बरामद कर लिया गया है। राजा और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी 23 मई की शाम के बाद से ओसरा हिल्स क्षेत्र से लापता हो गए थे। राजा की लाश मिलने के बाद यह सवाल और गहरा गया है कि इंदौर से गए इस जोड़े के साथ कोई हादसा हुआ या फिर फिर दोनों किसी साजिश के शिकार बने। आने वाले दिनों में इसका खुलासा होने की उम्मीद है। 23 मई की शाम के बाद से ओसरा हिल्स क्षेत्र से लापता होने के बाद दोनों की तलाश में बीते 11 दिनों से लगातार सर्च ऑपरेशन चल रहा था। दंपति के परिजन भी शिलांग पुलिस और प्रसाशन के साथ सर्चिंग ऑपरेशन में शामिल थे। सोमवार को सर्चिंग में एक डिकंपोज बॉडी मिलने के बाद वह शव राजा का होने की बात सामने आई। सोनम अभ भी मिसिंग बताई जा रही हैं । अधिकारियों क...