बागपत, मई 19 -- आज यानि सोमवार को 11 दिन की तालाबंदी व धरना समाप्ति के उपरांत रजिस्ट्री कार्यालय खुलने जा रहा है। जिसके चलते कार्यालय में बैनामा कराने वालों की भारी भीड़ रहने की संभावना है। तहसील के रजिस्ट्री ऑफिस में प्रतिदिन औसतन 50 रजिस्ट्री की जाती है। बड़ौत तहसील में पीपीई मॉडल लागू होने की सूचना पर अधिवक्ता,दस्तावेज लेखक रजिस्ट्री कार्यालय की तालाबंदी कर धरने पर बैठ गए। गत दिवस अपर जिला अधिकारी पंकज कुमार, अपर पुलिस नरेंद्र प्रताप सिंह, एआईजी स्टांप शशि कुमारी धरना स्थल पहुंचे। उन्होंने धरना रत लोगों को योजना के बारे में विस्तार पूर्वक बताया इसके उपरांत धरना समाप्त कर दिया गया। आज 11 दिन बाद रजिस्ट्री कार्यालय दस्तावेज का कार्य सुचारू ढंग से शुरू होगा, लेकिन इतने दिनों के बाद कार्यालय में काम काज शुरू होने के दौरान भारी भीड़ रहने का अन...