देवरिया, अगस्त 17 -- प्रतापपुर, हिन्दुस्तान संवाद। बलिवन खास दोहरे हत्या कांड में वाराणसी सेंट्रल जेल से जमानत पर छूट कर घर आए एक व्यक्ति की शनिवार को सड़क हादसे में मौत हो गई। व्यक्ति की मौत के बाद परिवार में मातम छा गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की। श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के बलिवन खास के रहने वाले कैलाश कुशवाहा (61) पुत्र पृथ्वी कुशवाहा बाइक से भवानी छापर से अपने गांव आ रहे थे। अभी वह गंगौली गांव के समीप पहुंचे थे कि अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। हेलमेट नहीं पहुंचे थे। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों के सहयोग से उन्हें पीएचसी भाटपाररानी पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। परिवार के कुछ सदस्यों का कहना था कि देखने से ऐसा लग रहा है कि किसी ने हादसा कराया है। प्रभारी निरीक्ष...