प्रयागराज, सितम्बर 16 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। जिले में लगातार जारी बाढ़ का असर अब कम होने लगा तो शहरियों को राहत होने लगी है। गंगा का जलस्तर 82 मीटर से नीचे आने के बाद अब बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन पूजन शुरू हो गया। पांचवीं बार 11 दिन जलशयन के बाद मंगलवार को 12वें दिन जब गंगा का जल नीचे उतरा तो बड़े हनुमानजी का भव्य शृंगार किया गया। दोपहर बाद दूध, गंगाजल से हनुमानजी का अभिषेक किया गया। इसके बाद सिंदूर और तेल चढ़ाया गया। गेंदे के फूलों और तुलसी की माला से प्रतिमा का शृंगार किया गया। जिसके बाद भगवान भी भव्य आरती उतारी गई और भोग प्रसाद चढ़ाया गया। महंत बलवीर गिरि ने बताया कि बजरंगबली को इस बार गंगाजी ने पांच बार स्नान कराया। इस बार 11 दिन का जलशयन हुआ। 12वें दिन गंगा मइया अपने स्थान को गईं तो दर्शन पूजन एक बार फिर शुरू हुआ। मंगलवार ...