रामपुर, मार्च 17 -- उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने होली पर्व पर रोडवेज बस चालक और परिचालकों के लिए 11 दिनों की प्रोत्साहन योजना शुरू की है। इसके तहत निर्धारित किलोमीटर तक बसों के संचालन पर उन्हें 4400 रुपए की धनराशि बतौर प्रोत्साहन दी जाएगी। इस योजना में डिपो के कार्यशाला कर्मियों को भी शामिल किया गया है।होली का त्योहार जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे ही लोगों का घरों की ओर लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है। जिले के बहुत से लोग दिल्ली, लखनऊ, पंजाब, हरियाणा में काम करते हैं। ऐसे भी लोग हैं जो कि दूसरे जिलों से आकर यहां पर सेवाएं दे रहे हैं। ये सभी लोग त्योहारों पर अपने घरों को आते-जाते हैं। इस बार होली का त्योहार 25 मार्च को है। इसी को देखते हुए रोडवेज प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। रामपुर डिपो से दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम, लखनऊ, हरि...