महाराजगंज, अक्टूबर 28 -- घुघली, हिन्दुस्तान संवाद। घुघली थाना क्षेत्र से 11 दिनों पहले लापता हुई तीनों नाबालिग छात्राओं को थाना प्रभारी कुंवर गौरव सिंह के नेतृत्व में गठित एसओजी और स्वाट टीम ने गोरखपुर के मोहद्दीपुर स्थित विंध्यवासिनी पार्क के पास से सकुशल बरामद कर लिया। बरामद की गई तीनों लड़कियां क्षेत्र के अलग-अलग गांवों की रहने वाली हैं और एक ही स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ती हैं। बीते 17 अक्टूबर को वे घर से स्कूल जाने के लिए निकली थीं, लेकिन देर शाम तक घर वापस नहीं लौटीं। जब काफी खोजबीन के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला तो परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बच्चियों की तलाश शुरू की। तकनीकी टीम की मदद से उनका लोकेशन गोरखपुर में ट्रेस हुआ, जिसके बाद पुलिस टीम तत्काल रवाना हो गई। 26 अक्टूबर की शाम पु...