गिरडीह, नवम्बर 27 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर प्रखंड स्थित शिव मंदिर हरिहरधाम में विवाह की धूम मची हुई है। वर-वधू की शादी में शामिल होने के लिए दोनों के रिश्तेदारों एवं शुभचिंतकों की भीड़ उमड़ रही। इससे मंदिर परिसर गुलजार रह रहा है। मंदिर के प्रबंधक भीम यादव ने बताया कि 16 नवंबर से शुरू हुए विवाह के शुभ मुहूर्त के साथ 11 दिनों में 27 नवंबर तक 52 युगल - जोड़े वैवाहिक बंधन में बंध चुके हैं। बता दें कि वैवाहिक मुहूर्त शुरू होने के साथ ही शहनाईयों की गूंज घर- आंगन के साथ मंदिरों में सुनाई देने लगी है। इसके साथ ही वैवाहिक बंधन में वर-वधू बंधने लगे हैं। वर पक्ष को 551 एवं वधू पक्ष को 251 रुपए का शुल्क बगोदर मुख्यालय से महज दो किमी की दूरी में हजारीबाग रोड किनारे हरिहरधाम मंदिर स्थित है। मंदिर की ऊंचाई 65 फीट है और यह मंदिर शिव लिंगाकार है। लंबे-...