साहिबगंज, मई 17 -- साहिबगंज। करीब 11 दिन बीत जाने के बावजूद सदर अस्पताल में भर्ती युवक की पहचान नहीं हुई है। सदर अस्पताल में घायल युवक की देखभाल भगवान भरोसे चल रहा है। मंडरो प्रखंड के सिमड़ा गांव से छह मई 2025 की रात संदिग्ध स्थिति में गंभीर रूप से घायल एक अज्ञात युवक को मिर्जाचौकी थाना पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया था। युवक के बेड पर चादर भी नहीं दिया गया है। नियमित रूप से युवक की साफ-सफाई भी नहीं होती है। डॉक्टर के अनुसार युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ है। शुक्रवार को युवक अपने बेड से उतर कर बाहर नग्न अवस्था में सड़क पर पड़ा था। आसपास के लोग व अन्य मरीज के परिजन ने युवक को पुन: बेड वार्ड में शिफ्ट कराते हुए उसे कपड़ा पहनाया । दूसरे मरीज व उसके परिजनों ने बताया कि राउंडिंग के समय डॉक्टर व स्वास्थ कर्मी उक्त युवक की स्वास्थ जां...