प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 13 -- प्रतापगढ़। एसपी डॉ. अनिल कुमार ने 11 दरोगा और 8 सिपाहियों का तबादला कर दिया है। एसआई प्रशांत दुबे को थाना लालगंज से चौकी प्रभारी जिला अस्पताल बनाया गया है। एसआई सुनील कुमार गुप्ता को चौकी प्रभारी जेल से थाना कोतवाली नगर, एसआई शैलेश कुमार को चौकी प्रभारी सुवंसा थाना फतनपुर से चौकी प्रभारी गड़वारा थाना अंतु, एसआई चन्द्रबली सिंह को चौकी प्रभारी गड़वारा से चौकी प्रभारी कस्बा थाना कुंडा बनाया है। वहीं, एसआई राहुल कुमार गौतम को थाना हथिगवां से चौकी प्रभारी सुवंसा थाना फतनपुर, एसआई शुभम सिंह को थाना पट्टी से चौकी प्रभारी करैला, एसआई शिवम त्रिपाठी को थाना नवाबगंज से चौकी प्रभारी ढकवा, एसआई लक्ष्मीकान्त शर्मा को चौकी प्रभारी जेल से थाना जेठवारा, एसआई दिलीप कुमार वर्मा को थाना हथिगवां भेजा है। इसके अलावा एसआई अमित कुमा...