गिरडीह, मई 8 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। धनवार के बाघमारा में बुधवार को भाकपा माले ने सभा आयोजित कर कारुडीह में हत्या के शिकार हुए बाघमारा के उदय यादव को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। लोगों ने मृतक की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर न्याय मिलने तक संघर्ष करने का संकल्प लिया। कहा गया कि अगर 11 मई तक बचे हत्यारोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो हत्यारोपियों के घरों की जनता कुर्की जब्ती करेगी और उनके घरों पर डोजर भी चलाया जाएगा। इसी क्रम में हत्यारों की गिरफ्तार कराने तथा भुक्तभोगी परिवार को न्याय दिलाने की रणनीति को लेकर कांग्रेस यादव की अध्यक्षता में जीबी बैठक की गई। बैठक में सबने कारुडीह में दुकानदार दिलीप साव और उसके परिवार के लोगों पर उदय यादव की निर्मम हत्या किए जाने की कड़ी निंदा की गई तथा शासन-प्रशासन से ग्यारह मई तक सभी हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने की...