मुजफ्फरपुर, जून 21 -- मुजफ्फरपुर, हिप्र। कचहरी परिसर स्थित बार लाइब्रेरी भवन के पास बने शौचालय के संचालक रंजीत झा को पुलिस ने शनिवार को 11 टेट्रा पैक शराब के साथ गिरफ्तार किया। शौचालय के निकट कार्यालय से शराब बेचे जाने की सूचना पर पुलिस टीम के साथ कोर्ट हाजत प्रभारी मनोज कुमार साह व सहायक प्रभारी रामनाथ प्रसाद ने वहां छापेमारी की। इस दौरान वह शराब लेकर शौचालय स्थित कार्यालय में जा रहा था। झोले की तलाशी लेने पर उसमें से 11 टेट्रा पैक शराब मिली। इसके बाद उसे पकड़कर नगर थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया। छापेमारी टीम को देख कर उसकी पत्नी वहां से भाग निकली। रंजीत साहेबगंज का रहने वाला बताया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...