मेरठ, जुलाई 7 -- श्रावण मास आध्यात्मिक, धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। इस बार श्रावण मास 11 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त तक रहेगा। यह मास भगवान शिव की आराधना, व्रत, रुद्राभिषेक और कांवड़ यात्रा जैसे पर्वों और परंपराओं से भरा है, जो श्रद्धा, भक्ति और सामाजिक एकता का प्रतीक बनता है। इस माह में हरियाली तीज, नाग पंचमी, रक्षाबंधन जैसे पर्वों का भी संगम होता है। ज्योतिषाचार्य विभोर इंदुसूत के अनुसार श्रावण मास में कई प्रमुख पर्वों का आयोजन होगा। इसमें 21 जुलाई को कामिका एकादशी, 23 को श्रावण शिवरात्रि, 27 को हरियाली तीज, 29 जुलाई को नागपंचमी, 5 अगस्त को पवित्रा एकादशी और नौ अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा। श्रावण मास में होंगे चार सोमवार श्रावण मास में सोमवार के व्रत विशेष रूप से भगवान शिव की भक्ति ...