मुजफ्फरपुर, जून 2 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। श्रावण माह की शुरुआत अगले 11 जुलाई से होगी और पहली सोमवारी 14 जुलाई को पड़ेगी। पहली सोमवारी से एक दिन पहले 13 जुलाई रविवार से श्रावणी मेले शुरू होगा। इस दिन महाकाल सेवा दल की ओर से बाबा महाकाल की शाही पालकी एवं झांकी शोभा-यात्रा निकाली जाएगी। सरैयागंज टावर जालान औषधालय स्थित महाकाल सेवा दल कार्यालय में रविवार को आयोजित बैठक में दल के अध्यक्ष आकाश चौधरी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 101 ट्रॉली के साथ अन्य देवी-देवताओं की झांकी निकाली जाएगी। इसमें शाही पालकी में सवार बाबा महाकाल के चंद्रमौलेश्वर स्वरूप में विराजमान होकर नगर भ्रमण करेंगे। उसके बाद दल के सभी सक्रिय सदस्य शिव भक्तों की सेवा में जुट जाएंगे। महाकाल सेवा दल के महिला-पुरुष सदस्यों को कहां-कहां सेवा देनी है, यह गरीबनाथ म...