आगरा, जून 29 -- सावन महोत्सव समिति द्वारा 11 जुलाई को शिव महापुराण और रुद्राभिषेक का आयोजन हो रहा है। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर रविवार को नगला बूढ़ी स्थित महाकालेश्वर मंदिर में बैठक का आयोजन किया गया। पं.सुनील शास्त्री ने बताया कि आयोजन का प्रमुख आकर्षण 11 फीट ऊंचे रुद्राक्ष निर्मित शिवलिंग का पूजन और शृंगार होगा। सवा लाख रुद्राक्षों से शिवलिंग का भव्य शृंगार किया जाएगा, जो श्रद्धालुओं को दिव्यता का अद्वितीय अनुभव देगा। आयोजन के दौरान सवा लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण का लक्ष्य रखा गया है। प्रतिदिन श्रद्धालुओं द्वारा पार्थिव शिवलिंग निर्माण किया जाएगा, जिन्हें ओंकार रुद्राभिषेक के अंतर्गत द्वादश ज्योतिर्लिंगों के जल से अभिषेकित किया जाएगा। भक्तों को शिवलिंग निर्माण को आवश्यक सामग्री आयोजन स्थल पर उपलब्ध कराई जाएगी। पूरे क्षेत्र में द्व...