रामगढ़, जुलाई 8 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा कोलियरी विस्थापित प्रभावित रोड सेल समिति 11 जुलाई से भुरकुंडा कोलियरी के बलकुदरा खुली खदान का कोल डिस्पैच अनिश्चितकाल के लिए रोकेगी। यह घोषणा समिति ने मंगलवार को भुरकुंडा में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से किया। बैठक की अध्यक्षता गिरधारी गोप ने और संचालन पूर्व पार्षद झरी मुंडा ने किया। इसमें वक्ताओं ने एकस्वर में कहा कि स्थानीय सीसीएल प्रबंधन ने 23 जून को लिखित आश्वासन दिया था कि 28 जून तक कोयला आवंटन का ऑफर भेजा जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इससे साफ जाहिर होता है कि प्रबंधन की नीयत में खोट है, जिसे समिति कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। वक्ताओं ने कहा कि वे शांतिपूर्ण तरीके से अपने हक की बात दोहरा रहे थे, जिसे कमजोरी समझा जा रहा है। इसलिए अब वे क्रमवार आंदोलन का आगाज करेंगे। साथ ही कहा कि कुछ जनप...