बागपत, जुलाई 8 -- भड़ल गांव में कर्ण सिंह के आवास पर आयोजित किसानों की पंचायत में किसान अधिकार आंदोलन के संयोजक नरेंद्र राणा ने कहा कि सरकार किसानों की समस्या के प्रति गंभीर दिखाई नहीं दे रही है। पंचायत में निर्णय लिया कि 11 जुलाई को दोघट थाना घेराव किया जाएगा। भड़ल गांव में सोमवार को आयोजित किसान पंचायत में वक्ताओं ने कहा कि सरकार चौगामा की नहरों में नियमित पानी छोड़े, गन्ना भुगतान, ग्रामीण घरेलू बिजली अन्य प्रदेशों की तरह यूपी में भी निशुल्क दी जाए। कहा कि यदि किसानों की समस्या का समाधान नहीं कराया जाता है तो किसान आंदोलन शुरू करते रहे। पंचायत में निर्णय लिया गया कि 11 जुलाई दिन शुक्रवार को दोघट थाना घेरा जाएगा। पंचायत की अध्यक्षता बाबा यशपाल सिंह व संचालन मास्टर मांगेराम ने किया। इस मौके चौ सुभाष सिंह, थांबा चौ रामकुमार, रमेश फौजी, संजीव ...