हिन्दुस्तान ब्यूरो, जुलाई 9 -- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 11 जुलाई को पाने वाले राज्य के एक करोड़ 11 लाख लाभुकों के खाते में डीबीटी से राशि भेजेंगे। कुल 1227 करोड़ रुपये छह पेंशन योजनाओं से लाभान्वित लोगों के खाते में हस्तांतरित किए जाएंगे। पहली बार बढ़ी हुई पेंशन राशि का भुगतान होगा। मालूम हो कि पेंशन राशि 400 से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दी गई है। इस कार्यक्रम को पूरे राज्य में उत्सव की तरह मनाने का सरकार ने निर्णय लिया है। इसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा की अध्यक्षता में मंगलवार को बैठक भी हुई। इस कार्यक्रम का आयोजन सभी 38 जिलों के मुख्यालय, 534 प्रखंड मुख्यालय, 8053 ग्राम पंचायत और करीब 43 हजार 790 राजस्व ग्राम में करने की तैयारी है। इसमें 60 लाख से अधिक लाभुकों के शामिल होने की संभावना है। यह भी पढ़ें- LIVE: आज ब...