लखनऊ, जून 23 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता राज्य सरकार ने प्रदेश के 11 जिलों आगरा, देवरिया, फर्रुखाबाद, गाजियाबाद, झांसी, कौशांबी, ललितपुर, मुरादाबाद, संतकबीरनगर, शाहजहांपुर और कासगंज में आपदा पीड़ित परिवारों को सहायता देने के लिए तीन करोड़ रुपये दिए हैं। राजस्व विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी करते हुए जिलाधिकारियों को निर्देश भेज दिया है। इसमें कहा गया है कि आपदा से प्रभावित होने वाले परिवारों को तुरंत ही राहत दी जाए। इसके अलावा भी पैसों की जरूरत होने पर शासन से उपलब्ध कराने का अनुरोध किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...