लखीसराय, दिसम्बर 4 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएं, बिहार, पटना के निर्देश पर लखीसराय स्थित पुरानी पुलिस लाइन मे जिला प्रशिक्षण केन्द्र में नवनामांकित गृहरक्षकों के बुनियादी प्रशिक्षण का शेष एक माह का चरण शुरू कर दिया गया है। वरीय जिला समादेष्टा व जिला समादेष्टा, बिहार गृह रक्षा वाहिनी लखीसराय के मार्गदर्शन में यह प्रशिक्षण बाजार समिति के निकट निर्धारित स्थल पर संचालित हो रहा है। सूत्रों के अनुसार, स्वच्छ नामांकन प्रक्रिया के बाद चयनित महिला गृहरक्षकों ने पूर्व निर्धारित 90 दिनों का बुनियादी प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा कर लिया था। प्रशिक्षण के इस चरण की समाप्ति के बाद सभी प्रशिक्षु अपने-अपने पैतृक जिलों को लौट गई थीं। अब निर्देशानुसार उन्हें शेष 01 माह का अनिवार्य प्रशिक्षण पुनः लखीसराय प्रशिक्षण केन्द्र में ...