भागलपुर, दिसम्बर 27 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मां शाकम्भरी परिवार समिति की ओर से शनिवार को कोतवाली चौक स्थित बाबा कुपेश्वर नाथ मंदिर में खिचड़ी का भोग अर्पित कर श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। समिति के अध्यक्ष बद्री प्रसाद छापोलिका ने बताया कि समिति के द्वारा 3 और 10 जनवरी को पुनः भगवान को भोग अर्पित किया जाएगा और 11 जनवरी को समिति का वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। मौके पर मुरलीधर शर्मा, बालमुकुंद सिघानिया, प्रमोद पोद्दार, मोहन टिबड़ेवाल आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...