नई दिल्ली, नवम्बर 22 -- शनिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 370 दर्ज किया गया सबसे अधिक वजीरपुर में 448 दर्ज किया गया एक्यूआई नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता राजधानी में लगातार नवें दिन हवा बहुत खराब श्रेणी में बनी हुई है। राजधानी को फिलहाल विषाक्त हवा से कोई राहत नहीं मिली और शनिवार को भी वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में बनी रही। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह शाम 4 बजे लगभग एक दर्जन जगहों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया। सीपीसीबी के सुबह नौ बजे के बुलेटिन के अनुसार, शहर का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 360 दर्ज किया गया। जबकि शाम 4 बजे के बुलेटिन में इसमें बढोतरी दर्ज की गई और यह 370 दर्ज किया गया। सीपीसीबी के अनुसार, एक्यूआई 0 से 50 के बीच 'अच्छा', 51 से 100 'संतोष...