मिर्जापुर, जुलाई 13 -- मिर्जापुर, संवाददाता। लालता सिंह राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अदलहाट में शनिवार को स्नातक 6वीं सेमेस्टर अंग्रेजी व अर्थ शास्त्र का रिसर्च प्रोजेक्ट मूल्यांकन और मौखिक परीक्षा हुआ। बाह्य परीक्षक असिस्टेंट प्रो. राजेंद्र कुमार राजकीय महाविद्यालय चुनार और आंतरिक परीक्षक के रूप में अंग्रेजी विभाग के प्रभारी डॉ. मनीष चंद ने रिसर्च प्रोजेक्ट का मूल्यांकन संपन्न हुआ। अंग्रेजी विषय में कुल 11 छात्राएं मौखिक परीक्षा में सम्मिलित हुईं। इसी तरह अर्थशास्त्र विभाग के रिसर्च प्रोजेक्ट मूल्यांकन में चार छात्राएं उपस्थित रहीं। बाह्य परीक्षक एसोसिएट प्रो.अशोक कुमार यादव राजकीय पीजी कॉलेज चंदौली और आंतरिक परीक्षक असिस्टेंट प्रो.प्रेमलता व गणेश कुमार रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...