गाजीपुर, जून 26 -- गाजीपुर। बिजली वितरण खण्ड जमानिया के तहत ग्राम अभईपुर, पटकनियों और ग्राम सरहुला में हार्ट स्पाट एरिया में विद्युत चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें अमईपुर में विद्युत चोरी के छह, सरहुला में एक, और पटकनिया में भी विद्युत चोरी करते एक पाए पकड़े गए। कुल आठ अवैध संयोजनों के विद्युत चोरी प्राथमिकी दर्ज कराई गई। चेकिंग के दौरान 38 उपभोक्ताओं की भार वृद्धि की गई। चेकिंग टीम में उपखण्ड अधिकारी लोकेश कुमार लोक, अमित सिंह, प्रवीण मौर्य, अवर अभियन्ता इन्द्रजीत पटेल, सुरेश कुमार, आशीष यादव मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...