रुडकी, जनवरी 30 -- लक्सर के बुजुर्ग दंपत्ति तीन दिन पहले प्रयागराज कुंभ गए थे। वहां हुए हादसे के बाद चिंतित परिजनों ने उनसे संपर्क साधा पर बात नहीं हुई। इस पर उन्होंने अगले दिन वहां जाने का फैसला किया। लेकिन देर शाम दंपत्ति ने अपने घर फोन करके ठीक होने की सूचना दी। इसके बाद परिजनों को तसल्ली मिली। लक्सर क्षेत्र से भी सैकड़ों लोग प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने गए हुए हैं। बुधवार सुबह वहां हादसा होने की जानकारी मिलते ही परिजन उनकी कुशल क्षेम को लेकर खासे चिंतित थे। कस्बे के शिवपुरी पूर्वी निवासी विशाल शर्मा के पिता सोमदत्त शर्मा व माता रजनी शर्मा भी सोमवार को ट्रेन से प्रयागराज गए थे। हादसे का पता चलते ही विशाल ने सुबह 8.30 बजे पिता को कॉल की, लेकिन उनका फोन स्विच ऑफ था। बाद में भी कई बार कोशिश की पर मोबाइल ऑन नहीं हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान...