बगहा, जनवरी 10 -- नरकटियागंज। नरकटियागंज जंक्शन व गोरखपुर कैंट के बीच परिचालित एक जोड़ी पैसेंजर ट्रेन (55097 व 55098) दिसंबर माह के तीसरे सप्ताह से ही रद्द है। कोहरे का हवाला देकर रद्द की गई इन पैसेंजर ट्रेनों के कारण गोरखपुर जाने वाले यात्रियों को करीब 11 घंटे तक नरकटियागंज जंक्शन पर बैठ कर ट्रेनों का इंतजार करना पड़ रहा है। ट्रेन की कमी का सबसे अधिक खामियाजा मरीजों व उनके परिजनों को उठाना पड़ रहा है। गौरतलब है नरकटियागंज से गोरखपुर जाने वाले यात्रियों के लिए रात्रि 11.50 बजे 55047 पैसेंजर ट्रेन खुलती है। उसके बाद सुबह में 05.30 बजे 55097 ट्रेन है किंतु कोहरे का हवाला देकर इसे रद्द कर दिया गया है। ऐसे में गोरखपुर के लिए रात्रि में 11.50 के बाद दोपहर 11 बजे सत्याग्रह एक्सप्रेस ट्रेन मिलती है। इस प्रकार करीब 11 घंटे तक एक भी ट्रेन की सुविध...