इटावा औरैया, अगस्त 7 -- इटावा, समाजदाता । लाइन पार क्षेत्र में रामनगर तथा विजयनगर की बिजली बुधवार को दोपहर से लेकर रात तक 11घंटे से अधिक समय तक गायब रही। इसके कारण लोग खासै परेशान रहे। रात में 11:30 बजे के बाद बिजली सप्लाई बहाल हो सकी । यहां केवल में दो फाल्ट आने के कारण बिजली सप्लाई बंद हो गई। पहले एक फाल्ट ठीक किया गया तो फिर दूसरा फाल्ट हो गया और उस दूसरे फाल्ट को ढूंढने में काफी परेशानी हुई। अंडरग्राउंड केवल में फाल्ट होने के कारण जेसीबी की मदद लेनी पड़ी जिससे केवल को बाहर निकल गया और फिर फॉल्ट ढूंढ कर ठीक किया गया। एसडीओ गगन अग्निहोत्री के नेतृत्व में पूरे बिजली विभाग के कर्मचारी इस कामकाज में लगे रहे। काफी मशक्कत के बाद रात 11 :30 बजे बिजली सप्लाई बहाल हो सकी । शाम को बिजली न आने से नलों में पानी भी नहीं आया । इससे पानी का संकट भी ह...