रामपुर, जून 7 -- रामपुर के दढ़ियाल में सीबीआई ने गुरुवार को प्रथमा बैंक के प्राइवेट कर्मचारी को 19 हजार की घूस लेते पकड़ा था। मामले में सीबीआई की जांच देर रात तक चली। 11 घंटे की जांच के बाद टीम आरोपी को साथ लेकर गाजियाबाद के लिए रवाना हो गई। थाना टांडा चौकी क्षेत्र दढ़ियाल में गुरुवार को गाजियाबाद की सीबीआई टीम ने प्रथमा बैंक के प्राइवेट कर्मचारी रहमत अली को 19 हजार रुपये की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। इसके बाद टीम बैंक के अंदर ही जांच में जुट गई। जांच के दौरान टीम दढ़ियाल पुलिस चौकी प्रभारी प्रशांत कुमार शर्मा को साथ लेकर रहमत अली के गांव जटपुरा भी पहुंची और रहमत अली के घर की तलाशी ली गई। हालांकि, वहां से क्या मिला इसकी कोई जानकारी सीबीआई ने नहीं दी। इसके बाद टीम गुरुवार देर रात 11 बजे के बाद आरोपी को लेकर गाजियाबाद के लिए रवाना ह...